मांगु यही दुआ
मांगु यही दुआ मैं ,कि तु मुझे मिल जा
तुझे न भुल पाउ मैं , कि तु मुझे मिल जा
पास बैठूं संग तेरे
दिन भर सिर्फ तुमको ही तकता जाउ
कि तु मुझे मिल जा।
साथ रहूं सुख हो या हो दुःख में
तुमको कभी अकेला होने न दु मैं
पास आकर चुपके से
हर दुःख चोरी कर लूं तुम्हारे दिल से मैं।
तुम्हारे चेहरे की हँसी बन जाउ
तुम्हारे दुःख का हकदार मैं कहलाउ
बस तुमको ही मैं अपना बनाउ
मांगु यही दुआ मैं ,कि तु मुझे मिल जा
तुझे न भुल पाउ मैं , कि तु मुझे मिल जा।
दुर रहकर भी तुझे मैं ही याद आउ
तुम्हारे दिल के कोने में घर बनाउ
तुमको अपने दिल की बात बताउ
मांगु यही दुआ मैं ,कि तु मुझे मिल जा
तुझे न भुल पाउ मैं , कि तु मुझे मिल जा।
तुमको अपने पलको पर बिठाउ
तुमको ही अपनी दुनिया बनाउ
तुम्हारे सजदे में अपना शिश झुकाउ
मांगु यही दुआ मैं ,कि तु मुझे मिल जा
तुझे न भुल पाउ मैं , कि तु मुझे मिल जा
Swati chourasia
16-Jul-2021 07:01 PM
Very nice 👌
Reply
Ravi Goyal
16-Jul-2021 11:16 AM
Bahut khoob 👌👌
Reply